देहरादून: उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार जल प्रहार जारी है. जिसके कारण अब तक प्रदेश में 55 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोग अभी भी लापता बताया जा रहे हैं. उत्तराखंड में इस भीषण त्रासदी के निशान अगले महीनों तक देखे जाएंगे. इन तीन दिनों में प्रदेश को अब तक 5 हजार करोड़ से ज्यादा नुकसान हो चुका है.
तीन दिनों में 55 मौतें, 5 लापता:उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से प्रकृति ने अपना कहर बरपाया हुआ है. बारिश और बाढ़ के कारण प्रदेश में आपदा जैसे हालात हैं. 17 और 18 अक्टूबर को लगातार हुई भीषण बारिश के बाद जो त्रासदी हुई, वह हम सबके सामने है. इन 3 दिनों के भीतर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन जलभराव और संपर्क मार्ग टूटने के अलावा अन्य कई तरह के नुकसान देखने को मिले हैं. जनहानि की बात करें तो सबसे ज्यादा नैनीताल जिले में 30 मौतें अब तक रिपोर्ट की गई हैं. इस तरह से पूरे प्रदेश में केवल 3 दिनों के भीतर 55 लोग काल के गाल में समा गए हैं.
पढ़ें-आसमानी आफत थमी तो गुलजार हुए चारधाम यात्रा मार्ग, बदरीनाथ में अभी भी बाधा
5000 करोड़ से ज्यादा के नुकसान:कुमाऊं समेत पूरे प्रदेश में तीन दिन की बारिश ने कहर बरपाया है. इससे प्रदेश में काफी नुकसान भी हुआ है. बुधवार को सीएम धानी ने बताया कि उत्तराखंड आपदा में करीब 5 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन सामने आया है. सीएम धामी ने आपदा की घड़ी में विभिन्न संगठनों और सक्षम लोगों से सहयोग करने की अपील की है.
सबसे ज्यादा सड़कों और पुलों को नुकसान:ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आपदा सचिव एसए मुरुगेशन ने बताया कि इन 3 दिनों के भीतर सबसे ज्यादा नुकसान संपर्क मार्गों को हुआ है. कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह से वॉश आउट हो गई हैं. उन्होंने बताया इन 3 दिनों के भीतर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्ग, जिला मार्गों के अलावा ग्रामीण सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. यही नहीं सड़कों के अलावा कुछ बड़े पुलों को भी नुकसान पहुंचा है. कई जगह पर छोटे पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. वहींं, कई बड़े पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जो कि प्रदेश के लिए बड़ा नुकसान हैं.
पढ़ें-नैनीताल की जिस सड़क पर सैलानी करते थे चहलकदमी, वहां दिख रहा सिर्फ पानी
सड़कों के बाद फसलों को नुकसान:आपदा सचिव ने बताया सड़कों के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा यह मौसम फसलों के ढुलान का मौसम था. इस समय कई हजारों कुंतल अनाज मंडियों में खुला रखा था. अचानक आई इस बेमौसमी बारिश ने संभलने तक का मौका नहीं दिया.