उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

21 जून से मॉनसून की दस्तक, आपदा से निपटने के लिए जिलाधिकारियों की फुलऑन तैयारी - मॉनसून में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश

प्रदेश में मॉनसून की दस्तक देने से पहले ही आपदा विभाग की राज्य की परिस्थितियों के अनुसार बैठक जारी है. प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं. जिससे मॉनसून से आने वाली आपदा से निपटा जा सके.

dehradun news
मॉनसून की दस्तक पर आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों की तैयारी.

By

Published : Jun 13, 2020, 2:14 PM IST

देहरादून: राज्य में 21 जून से मॉनसून की दस्तक होने वाली है. जिसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों के बैठकों का दौर जारी है. बीते दिनों मॉनसून को लेकर आपदा विभाग राज्य की परिस्थितियों के अनुसार एक बार बैठक कर चुका है. वहीं, प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं. ऐसे में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने मॉनसून में आने वाली आपदा को लेकर शासन की तैयारियों को पूरा होने की बात है.

मॉनसून की दस्तक पर आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों की तैयारी.

गौर हो कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा जैसे हालात बनना आम बात है. यही वजह है कि मानसून सीजन शुरू होने से पहले ही आपदा विभाग व्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुट हुआ है. हालांकि, प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दस्तक के बाद से ही पूरा सरकारी तंत्र संक्रमण से बचाव और रोकथाम में जुटा हुआ है. दूसरी ओर मॉनसून की दस्तक ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में बैठककर व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : सर्च ऑपरेशन में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए मॉनसून सीजन में आने वाले आपदा के लिहाज से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही बताया कि चारधाम यात्रा अभी फिलहाल स्थानीय लोगों के लिए शुरू कर दी गई है. इसके बाद प्रदेश स्तर पर चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी और फिर आगे का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, वर्तमान समय में कोविड-19 के चलते चारधाम सड़क निर्माण का काम भी आगे बढ़ाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details