देहरादून: राज्य में 21 जून से मॉनसून की दस्तक होने वाली है. जिसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों के बैठकों का दौर जारी है. बीते दिनों मॉनसून को लेकर आपदा विभाग राज्य की परिस्थितियों के अनुसार एक बार बैठक कर चुका है. वहीं, प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं. ऐसे में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने मॉनसून में आने वाली आपदा को लेकर शासन की तैयारियों को पूरा होने की बात है.
गौर हो कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा जैसे हालात बनना आम बात है. यही वजह है कि मानसून सीजन शुरू होने से पहले ही आपदा विभाग व्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुट हुआ है. हालांकि, प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दस्तक के बाद से ही पूरा सरकारी तंत्र संक्रमण से बचाव और रोकथाम में जुटा हुआ है. दूसरी ओर मॉनसून की दस्तक ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में बैठककर व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के निर्देश दिए गए हैं.