देहरादूनःउत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हो गया है. उत्तरकाशी और टिहरी में प्राकृतिक आपदाओं के बाद आपदा प्रबंधन विभाग लगातार नजर बनाए हुए है. विभाग की ओर से राहत बचाव के कार्य तेज कर दिए गए हैं.
उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के लिए ये वक्त बेहद नाजुक चल रहा है. पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेशभर के सभी छोटे-बड़े नदी-नाले उफान पर हैं. दूसरी तरफ गंगा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है.
उत्तरकाशी में राहत व बचाव कार्य की मॉनिटरिंग देहरादून से. कई जगहों पर मार्ग बाधितःसचिवालय देहरादून में स्थित प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम के इंचार्ज राहुल जुगरान ने बताया कि पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग कई बार कई जगहों पर बाधित हो चुका है. हालांकि, मार्ग को लगातार खोलने का काम जारी है. श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच सिरोबगड़ में भी मार्ग बाधित है. फिलहाल बीआरओ मौके पर जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः जाकौ राखे साइयां मार सके न कोय: 75 साल के गैणा सिंह सलामत, ढाई घंटे मलबे में दबे रहे
नदी-नाले उफान परःप्रदेश में नदियां लगातार अपने खतरे के निशान के करीब बह रही हैं. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि अभी कोई भी नदी अपने खतरे के निशान के ऊपर नहीं गई है. साथ ही कहना है कि जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है अगर कहीं पर भी जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बहता है तो उसके बाद तुरंत तटीय इलाकों के लोगों को विस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
उत्तराखंड में राहत कार्य जारीःउत्तरकाशी में बीती रात हुई घटना को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लगातार बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है. कंट्रोल रूम इंचार्ज राहुल जुगरान ने बताया कि उत्तरकाशी में हुई घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं. जिनको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अन्य जगहों से भी छिटपुट घटनाओं की सूचना मिल रही है. जिन पर लगातार आपदा प्रबंधन विभाग कार्रवाई कर रहा है.