देहरादून: प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उद्योग निदेशालय और प्रदेश सरकार की ओर से 3 सितंबर से स्टार्टअप यात्रा शुरु की जा रही है. जिसके तहत स्टार्टअप आइडिया चैलेंज आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के सभी 13 जनपदों के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं से नए स्टार्टअप शुरू करने के लिए सुझाव लिए जाएंगे.
बता दें कि साल 2016 में केंद्र सरकार की ओर से देशभर में स्टार्टअप योजना शुरू की गई थी. इसके तहत प्रदेश भर में अब तक कुल 157 स्टार्टअप स्थापित किए जा चुके हैं. जिसमें सबसे अधिक स्टार्ट अप एग्रो टेक, फूड सर्विसेज , टूरिज्म और मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं.