उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टार्टअप आइडिया चैलेंज में भाग लेने पहुंचे छात्र, 10 बेस्ट आइडिया को मिलेगा अवॉर्ड - Directorate of Industries

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उद्योग निदेशालय और प्रदेश सरकार स्टार्टअप आइडिया चैलेंज आयोजित करने जा रही है. जिसके लिए प्रत्येक जनपद के छात्रों से स्टार्टअप आइडिया लिए जाएंगे. जिनमें से 10 सबसे बेहतरीन स्टार्टअप आइडिया देने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही राज्य सरकार की ओर से इन सभी छात्र-छात्राओं को 50 हजार रुपए पुरस्कार राशि के तौर पर दी जाएगी.

उद्योग निदेशालय और प्रदेश सरकार शुरु कर रही स्टार्टअप आइडिया चैलेंज.

By

Published : Sep 2, 2019, 9:23 PM IST

देहरादून: प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उद्योग निदेशालय और प्रदेश सरकार की ओर से 3 सितंबर से स्टार्टअप यात्रा शुरु की जा रही है. जिसके तहत स्टार्टअप आइडिया चैलेंज आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के सभी 13 जनपदों के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं से नए स्टार्टअप शुरू करने के लिए सुझाव लिए जाएंगे.

जानकारी देते उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल.

बता दें कि साल 2016 में केंद्र सरकार की ओर से देशभर में स्टार्टअप योजना शुरू की गई थी. इसके तहत प्रदेश भर में अब तक कुल 157 स्टार्टअप स्थापित किए जा चुके हैं. जिसमें सबसे अधिक स्टार्ट अप एग्रो टेक, फूड सर्विसेज , टूरिज्म और मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं.

ये भी पढ़े:प्रदेशभर में याद किये गये खटीमा गोलीकांड के शहीद, मनाई गई 25वीं बरसी

स्टार्टअप यात्रा और स्टार्टअप आइडिया चैलेंज के संबंध में जानकारी देते हुए उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल ने बताया कि स्टार्टअप यात्रा को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देना है. जिसके लिए प्रत्येक जनपद के छात्रों से स्टार्टअप आइडिया लिए जाएंगे. जिनमें से 10 सबसे बेहतरीन स्टार्टअप आइडिया देने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही राज्य सरकार की ओर से इन सभी छात्र-छात्राओं को 50 हजार रुपए पुरस्कार राशि के तौर पर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details