उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चौबटिया उद्यान को कृषि शोध संस्थान निदेशालय बनाने की कवायद, एकीकरण का हो रहा विरोध - देहरादून न्यूज

उद्यान के क्षेत्र में अल्मोड़ा के चौबटिया को एक बेहतर क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. ऐसे में राज्य सरकार अब इस क्षेत्र में शोध संस्थान निदेशालय की स्थापना करने का फैसला लेने जा रही है.

Uttarakhand Agriculture Minister Subodh Uniyal
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल

By

Published : Jan 3, 2021, 8:54 AM IST

Updated : Jan 3, 2021, 10:05 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण मामले को लेकर भले ही इन विभागों के कर्मचारी विरोध कर रहे हो, लेकिन सरकार इन दोनों ही विभागों के एकीकरण को लेकर प्रतिबद्ध है. यहीं नहीं राजनीतिक मुद्दा बनने के बावजूद भी अल्मोड़ा के चौबटिया से उद्यान निदेशालय का हटना तय है. इसके बदले यहां पर कृषि शोध संस्थान निदेशालय को स्थापित किया जाएगा.

चौबटिया उद्यान को कृषि शोध संस्थान निदेशालय बनाने की कवायद.

उद्यान के क्षेत्र में अल्मोड़ा के चौबटिया को एक बेहतर क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. ऐसे में राज्य सरकार अब इस क्षेत्र में शोध संस्थान निदेशालय की स्थापना करने का फैसला लेने जा रही है. बता दें कि, फिलहाल चौबटिया में उद्यान निदेशालय है. जिसको देहरादून में शिफ्ट करने के लिए कृषि मंत्री की तरफ से प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया था. हालांकि इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसका जबरदस्त विरोध किया. हरीश रावत के विरोध के बाद फिलहाल इस मामले पर सरकार ने बैक फुट पर आकर ऐसे किसी भी निर्णय को मंजूरी नहीं मिलने जैसे बयान दिए हैं.

पढ़ें:महाकुंभ 2021: असामाजिक व राष्ट्र विरोधी तत्वों रहेगी पुलिस की नजर, डीजीपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने राजनीतिक रूप से इस मामले में गहमागहमी बढ़ने के संकेत दे दिए कि कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण के बाद उद्यान विभाग का निदेशालय चौबटिया से हटना तय है. ऐसे में कृषि विभाग चौबटिया में उद्यान की संभावनाओं को देखते हुए वहां पर शोध संस्थान निदेशालय स्थापित करने जा रहा है, ताकि क्षेत्र में निदेशालय भी रहे और इस क्षेत्र में शोध के जरिए बेहतर और उद्यानिक रिसर्च भी कराई जा सकें.

Last Updated : Jan 3, 2021, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details