देहरादून: भारत सरकार की ओर से कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के लिए PM e-vidya टीवी चैनल का संचालन किया जा रहा है. कोरोनाकाल में चैनल के माध्यम से देश के किसी भी कोने में रह रहे बच्चों को पढ़ाई संबंधी समस्या न हो, इसके लिए चैनल लॉन्च किया गया है. टीवी चैनलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडे की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत शिक्षा विभाग के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का निर्देश
शिक्षा महानिदेशक की ओर से समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है की शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों को PM e Vidya के शैक्षिक चैनलों के उपयोग के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जाए. इसके साथ ही सभी प्रधानाचार्य को यह निर्देशित किया गया है कि वह सुनिश्चित करें की जिन छात्रों के घर में टीवी है उन्हें इन चैनलों के बारे में बताया जाए.