देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेस क्लब में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का दसवां वार्षिक अधिवेशन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून के सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने सीएमओ के समक्ष 9 सूत्रीय मांगों को रखा. उन्होंने मुख्य मांग उठाई उनके टीए-डीए के बिलों का भुगतान यथा शीघ्र किया जाए, नहीं तो फार्मासिस्ट चारधाम यात्रा में ड्यूटी बहिष्कार करेंगे.
एसोसिएशन की अध्यक्ष सुधा कुकरेती ने कहा जबसे प्रदेश में आईपीएचएस मानक लागू किए गए हैं, तब से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्टों के पदों की भारी कमी हो गई है. उन्होंने कहा बड़े सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट को इमरजेंसी ड्यूटी करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुधा कुकरेती ने कहा चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, यात्रा को देखते हुए फार्मासिस्टों की भी ड्यूटियां लगाई गई हैं. ऐसे में हमने सीएमओ को एक पत्र प्रेषित किया था, जिसमें यात्रा शुरू होने से पदों में बढ़ोतरी की मांग की गई. अगर ऐसा नहीं होता है तो फार्मासिस्ट यात्रा ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे.