उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटे के प्रचार में उतरे दिनेश धनै, बोले- राजनीति को बदलने के लिए लड़ रहे चुनाव

ऋषिकेश विधानसभा सीट से उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई ने विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. अब उनके पिता दिनेश धनै भी मैदान में उतरकर बेटे को जिताने की अपील कर रहे हैं.

ujp candidate Dinesh Dhanai
बेटे के प्रचार में उतरे दिनेश धनै.

By

Published : Feb 10, 2022, 10:06 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 10:21 PM IST

ऋषिकेशःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशियों पुरजोर प्रचार में जुटे हैं. ऋषिकेश विधानसभा सीट पर भी उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई को जीत दिलाने के लिए उनके पिता और पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै भी चुनाव मैदान में उतर गए हैं.

गुरुवार को उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने श्यामपुर और ऋषिकेश क्षेत्र में दो जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान दिनेश धनै को सुनने के लिए युवाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति भी पहुंची. दिनेश धनै ने भीड़ को देखकर कहा कि जिस प्रत्याशी के साथ युवा शक्ति और मातृ शक्ति खड़ी हो उसकी जीत को कोई रोक नहीं सकता.

बेटे के प्रचार में उतरे दिनेश धनै.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी ने किया घोषणा पत्र जारी

उन्होंने दावा किया कि जिन मुद्दों को लेकर उत्तराखंड जन एकता पार्टी ऋषिकेश विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में उतरी है. उन मुद्दों को समझ कर मतदाता लगातार कनक धनाई को अपना समर्थन दे रहे हैं. प्रत्याशी कनक धनाई ने कहा कि वह राजनीति करने के लिए चुनाव मैदान में नहीं उतरे हैं, बल्कि राजनीति को बदलने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उनका सिर्फ एक मकसद है ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विकास करना.

ये भी पढ़ेंःदिनेश धनै ने टिहरी से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, '10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी UJP'

उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने कहा कि क्षेत्र में कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर आज तक केवल राजनीति की गई है, लेकिन वह ग्रामीण इलाके में डिग्री कॉलेज खोलने ऋषिकेश के एकमात्र कॉलेज के अंदर योगा के विषय को शुरू करने और पर्यटकों को ऋषिकेश की ओर आकर्षित करने के लिए कटिबद्ध हैं.

Last Updated : Feb 10, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details