देहरादून:लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने पीएम मोदी और मैं भी चौकीदार मुहिम पर जमकर निशाना साधा.
दिनेश अग्रवाल ने PM मोदी पर लगाया जनता का ध्यान भटकाने का आरोप - दिनेश अग्रवाल
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी असल मुद्दों को छोड़कर देश की जनता का ध्यान दूसरे मुद्दों पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसान, बेरोजगारी और राम मंदिर पर कोई बात नहीं कर रहे हैं.
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी असल मुद्दों को छोड़कर देश की जनता का ध्यान दूसरे मुद्दों पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसान, बेरोजगारी और राम मंदिर पर कोई बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की योजनाओं को बंद करके देश को छलने का काम किया है. दिनेश अग्रवाल आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र कि मोदी और राज्य की त्रिवेंद्र सरकार ने घोटालों को अंजाम देकर जनता के विश्वास का गला घोट रही है.
दिनेश अग्रवाल ने बीजेपी के मैं भी चौकीदार मुहिम पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी उन वादों पर बात नहीं कर रहे हैं, जो वादे उन्होंने जनता के साथ किए थे. बल्कि मैं भी चौकीदार नारे से जनता का ध्यान भटका रहे हैं.