उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DIGITAL राशन कार्ड से लोगों की मुसीबत होगी कम, जल्द किया जाएगा वितरण - देहरादून में डिजिटल राशन कार्ड

देहरादून में लोगों को जल्द ही डिजिटल राशन कार्ड का वितरण किया जाना है. जिससे लोगों को अब राशन लेने में आ रही दिक्कतों से निजात मिलेगी.

dehradun
लोगों को बांटे जाएंगे डिजिटल राशन कार्ड

By

Published : Dec 21, 2020, 9:17 PM IST

देहरादून: राजधानी में लोगों को अब डिजिटल राशन कार्ड मिलने जा रहे हैं. इस नए स्मार्ट कार्ड से सभी निवासियों को राशन लेने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी. साथ ही इस राशन कार्ड के द्वारा लोग किसी भी सरकारी राशन की दुकान से सस्ते में राशन ले सकेंगे. इस स्कीम के अंतर्गत राज्य में पुराने राशन कार्डों को नया करके स्मार्ट राशन कार्ड में परिवर्तित कर दिया जाएगा.

पढ़ें-देहरादून में स्मार्ट राशन कार्ड बांटने का काम शुरू, 60 हजार कार्ड प्रिंटिंग का कार्य पूरा

देहरादून जनपद के लगभग 65000 पीवीसी कार्ड छप कर तैयार हो चुके हैं. जिनको एरिया वाइज वितरित कर दिया गया है और सभी क्षेत्रों में जिला पूर्ति कार्यालय की तरफ से डिजिटल राशन कार्ड बांटे जाएंगे. उत्तराखंड के लगभग 23 लाख से भी ज्यादा नागरिक इस योजना का लाभ ले सकेंगे और इस स्कीम का फायदा राज्य के उन सभी लोगों को होगा जो गरीबी रेखा से नीचे हैं.

देहरादून जिले में तकरीबन पौने चार लाख के आसपास ऐसे राशन कार्ड हैं जिनको स्मार्ट राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में शामिल किया गया है. वहीं, अब तक जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है पहले उन लोगों के राशन कार्ड को स्मार्ट बनाया गया है. इस तरह इस स्कीम के माध्यम से राशन वितरण में काफी अधिक ट्रांसपेरेंसी आएगी और राज्य के सभी नागरिकों को राशन मिल सकेगा. फिलहाल, देहरादून के लोगों को कुछ ही दिनों में उनका स्मार्ट कार्ड प्राप्त हो जाएगा.

जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि काफी समय से डिजिटल राशन कार्ड की प्रक्रिया चल रही है, जो अब पूरी हो चुकी है. इस माह के लास्ट तक सभी को डिजिटल राशन कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details