उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में कचरा प्रबंधन की होगी डिजिटल मॉनिटरिंग, QR कोड देगी हर जानकारी - Door-to-Door Garbage Collection in Mussoorie

मसूरी में अब कचरे का डोर-टू-डोर कलेक्शन की डिजिटल मॉनिटरिंग रखी जाएगी. वॉर्ड नंबर 11 और 12 में 482 घरों पर क्यूआर कोड लगाया गया है. इससे पालिका को डोर टू डोर सेवा की रियल टाइम मॉनिटरिंग, शुल्क वसूली एवं आम जनता की शिकायत निवारण में भी सहूलियत होगी.

सफाई कर्मियों को बांटे गए मोबाइल
सफाई कर्मियों को बांटे गए मोबाइल

By

Published : Oct 30, 2021, 9:15 PM IST

मसूरी: हिलदारी अभियान के तहत कचरे का डो-टू-डोर कलेक्शन की डिजिटल मॉनिटरिंग रखी जाएगी. इसके लिए वॉर्ड नंबर 11 और 12 में 482 घरों पर क्यूआर कोड लगाया गया है. इस कार्य के लिए वॉर्ड नबंर 11 और 12 के सफाई कार्य को कुलदीप रोछैला ने मोबाइल दिया है.

क्यूआर कोड से घर के कचरे उठाव का लेखा-जोखा रखा जाएगा. निगरानी के लिए पालिका कार्यकाल में नियंत्रण कक्ष होगा. घर से कचरा उठते ही कंट्रोल रूप में कोड ग्रीन हो जाएगा. होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले घरों के गेट पर क्यूआर कोड लगेगा. इस कार्य की जिम्मेदारी हिलदारी संस्था को दी गई है.

ये भी पढ़ें:टी स्टेट हत्याकांड: आरोपी की उम्र पर सोमवार को होगा फैसला, पुलिस ने कोर्ट में पेश किए दस्तावेज

नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सभी होल्डिंग पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे. घर से कचरा उठाए जाने की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त होगी. इससे पालिका को डोर टू डोर सेवा की रियल टाइम मॉनिटरिंग, शुल्क वसूली एवं आम जनता की शिकायत निवारण में भी सहूलियत होगी.

डोर-टू-डोर कचरा क्लेक्शन के लिए सफाई कर्मियों को स्मार्ट फोन, क्यूआर कोड रीडर, घरों की जियो टैगिंग, कचरा गाड़ियों पर चिप लगाई जाएगी. कचरा उठाते ही क्यूआर कोड ग्रीन हो जाएगा. डोर-टू-डोर वाहन में खराबी होने के बाद दूसरी गाड़ी भेजी जाएगी. मकान मालिकों के मोबाइल पर भी कचरा उठने की जानकारी मिलेगी. कोई समस्या होने पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details