उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून-मसूरी का डिजिटल मास्टर प्लान अगस्त तक होगा तैयार, ये होंगे फायदे - Master Plan of Dehradun Mussoorie will be ready by August

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने देहरादून और मसूरी के डिजिटल मास्टर प्लान-2040 को लेकर अपनी कवायद तेज कर दी है.

digital-master-plan-of-dehradun-mussoorie
देहरादून-मसूरी का डिजिटल मास्टर प्लान अगस्त तक होगा तैयार

By

Published : May 31, 2020, 5:34 PM IST

देहरादून: कोरोना संकट के बीच मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने देहरादून और मसूरी के डिजिटल मास्टर प्लान-2040 को लेकर अपनी कवायद तेज कर दी है. एमडीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मास्टर प्लान-2040 पर काम कर रही मार्श टेक्नोलॉजी अहमदाबाद के अधिकारियों संग तैयारियों की समीक्षा की.

बैठक में मार्श टेक्नोलॉजी अहमदाबाद द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की प्रगित रिपोर्ट सौंपी गई. इस दौरान मास्टर प्लान के लिए देहरादून और मसूरी शहर की सैटेलाइट इमेज प्राधिकरण द्वारा क्रय की गई है. जिसमें देहरादून की इमेज उपलब्ध करा दी गई है. जिसके आधार पर कार्यदायी संस्था द्वारा लगभग 60% क्षेत्र का सर्वे कंप्लीट कर दिया गया है और सत्यापन के लिए प्राधिकरण को दे दिया गया है. संस्था ने बाकी बचे कार्यों को एक माह के भीतर पूरा करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ेंEXCLUSIVE: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार और दर्जनों भक्त कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल मास्टर प्लान-2040 के फायदे

  • अपने खसरा नंबर पर क्लिक करने से उस स्थल का लैंड यूज़ पता चल जाएगा.
  • इमारतों की हाइट एवं कर्वड एरिया भी इससे पता चल जाएगा.
  • सभी रोड का पूर्ण रूप से अलाइनमेंट कर दिया गया है जिससे प्लानिंग की काफी सुविधा हो जाएगी.
  • GEO फेंसिंग किए जाने से स्थल का विवरण सही-सही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details