देहरादून :आरटीओ विभाग में पुराने वाहनों के करीब दस लाख फाइलों के कंप्यूटरीकरण के लिए जनवरी में टेंडर प्रक्रिया शुरू तो हो गई थी, लेकिन फरवरी में कर्मचारियों की हड़ताल और उसके बाद लॉकडाउन के कारण फाइलों का कंप्यूटरीकरण होना अटक गया है. वर्तमान में कार्यालय में अलाम यह है कि सात महीने बीत जाने के बाद फाइलों का अंबार जैसा था वैसा ही बना हुआ है. हालांकि, आरटीओ ने 10 कर्मचारियों की डिमांड मुख्यालय में भेजी थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई है. साथ ही अब तक विभाग किसी कंपनी का चयन भी नहीं कर पाई है, जो फाइलों का डाटा स्कैन कर कंप्यूटरीकरण कर सके.
बता दें कि अगस्त 2019 में परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने आरटीओ कार्यलय का निरीक्षण किया था. उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया था कि निचले स्तर पर फाइलों को चूहे कुतर रहे थे, यही नहीं पहली मंजिल पर गैलरी में भी फाइलों का ढेर के ढेर लगे हुए थे. जिस पर परिवहन सचिव ने नाराजगी जताते हुए फाइलों के रखरखाव की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद विभाग ने कंप्यूटरीकरण का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा था.
ये भी पढ़ें:कैप्टन दीपक साठे ने देहरादून से की थी स्कूलिंग, केरल विमान हादसे में जान देकर बचाई 170 जिंदगियां