उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पलटन बाजार में खुदाई से दुकानों और घरों पर मंडराया खतरा, व्यापारियों में आक्रोश - पलटन बाजार में खुदाई से दुकानों और घरों को खतरा

देहरादून के पलटन बाजार में सड़क की खुदाई से आसपास के दुकानों में खतरा बढ़ गया है. व्यापारियों का आरोप है कि स्मार्ट सिटी के तहत कोई भी कार्य अच्छे ढंग से नहीं किया जा रहा है.

dehradun news
पलटन बाजार में खुदाई.

By

Published : Feb 11, 2020, 11:48 PM IST

देहरादूनः स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सबसे पुराने बाजार पलटन बाजार में सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. जिसमें बिजली के तारों समेत कई चीजों को अंडरग्राउंड किया जाना है. लेकिन पलटन बाजार में काम के दौरान सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है. जिससे आसपास की दुकान और भवन खतरे की जद में आ गए हैं. इसे लेकर स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है.

पलटन बाजार में खुदाई.

बता दें कि, पलटन बाजार देहरादून का सबसे पुराना व्यापारिक बाजार है. यहां की इमारतें 100 सालों से भी ज्यादा पुरानी हैं. ऐसे में यहां पर खुदाई का काम होने पर सड़क धंस जाती है. जिससे आसपास की दुकानें और भवन खतरे की जद में आ जाते हैं. एक बार फिर से तारों को बिछाने के लिए खुदाई की जा रही है. जिससे आस-पास खतरा मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ेंःस्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 'स्मार्ट' हुआ वाटर मीटर, यूज के हिसाब से आएगा बिल

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि खुदाई का काम आस-पास के पुराने भवन और दुकानों की सुरक्षा को देखते हुए किया जाना चाहिए. पहले उन्हें बताया गया कि सड़कों की खुदाई का काम मशीनों से किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है. उन्होंने मामले की शिकायत डीएम से की है. जिसमें उन्हें काम को तरीकेबद्ध से करने का आश्वासन दिया गया है.

वहीं, स्मार्ट सिटी के सीईओ और डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि कंपनी को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. जितनी भी खुदाई की जा रही है, उसे साथ-साथ ही पूरा करने को कहा गया है. जिससे आम जनमानस को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details