उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैफिक डायवर्जन पर बोले DIG- व्यवस्था बदलने पर होता है विरोध, जाम से दिलाएंगे निजात - dig arun mohan joshi

देहरादून में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए सड़क पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी खुद उतरे. वहीं वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यापारी विरोध कर रहे हैं. जिसे लेकर डीआईजी ने कहा कि देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था हर हाल में सुधार कर रहेंगे.

dehradun
DIG अरुण मोहन जोशी

By

Published : Jan 25, 2020, 2:23 PM IST

देहरादून: शहर के बीचोंबीच घंटाघर के एक किलोमीटर के दायरे में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए खुद डीआईजी अरुण मोहन जोशी अपने पूरे तंत्र के साथ सड़क पर उतर कर व्यवस्था बनाने में जुटे हैं. घंटाघर के आसपास मुख्य मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक लागू करने को लेकर शनिवार सुबह व्यापारियों ने विरोध में दुकानें बंद कर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला. हालांकि कुछ देर बाद व्यापारियों ने राजपुर विधायक खजान दास क आश्वासन के बाद सोमवार तक के लिए अपने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया.

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में लगे DIG.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी व्यवस्था को सुधार करने में कई तरह के विरोध सामने आते हैं, लेकिन इसमें जनहित को देखते हुए विरोध के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था राहत भरा करना अब बेहद जरूरी हो गया है. देहरादून जैसे शहर में 12 लाख से अधिक स्थानीय वाहनों के रजिस्ट्रेशन और उस से 4 गुना अधिक बाहर से आने वाले वाहनों के जाल को व्यवस्थित ढंग से करना आवश्यक हो गया है.

ये भी पढ़े: राजधानी में वन-वे ट्रैफिक को लेकर व्यापारियों ने खोला मोर्चा, दुकानें बंद कर प्रदर्शन

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि घंटा घर के आस-पास वन वे-ट्रैफिक करने से भले ही राहगीरों को थोड़ा लंबा चलना पड़ रहा है, लेकिन खस्ताहाल और दिनभर के ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्था पर कार्य करना जरूरी है. इसी के चलते पुलिस का पूरा फोकस देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details