उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: भूमाफिया के खिलाफ होगी कार्रवाई, DIG ने दिए निर्देश - देहरादून क्राइम न्यूज

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आज नगर के सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीआईजी ने भू माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Dehradun news
देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी

By

Published : Jul 7, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 6:14 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड पुलिस ने भूमाफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने नगर के सभी क्षेत्रधिकारियों के साथ बैठक कर भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आज नगर के सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीआईजी ने निर्देश दिए कि भूमाफिया को संरक्षण देने वाले सफेदपोशों को चिन्हित करने के बाद जांच कर उनके खिलाफ कारवाई की जाए. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि इस तरह के प्रकरणों की जांच में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों को भी बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा सभी क्षेत्र अधिकारियों को अपने-अपने सर्किल क्षेत्रों में लगातार भूमाफिया द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे पर सतर्क नजर बनाए रखने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा गया है.

डीआईजी ने भूमाफिया द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति की संपत्ति को अपना बताकर, एक ही संपत्ति को धोखे से कई अन्य लोगों को बेचे जाने या फिर किसी व्यक्ति की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

पढ़ें- ढाई हजार का इनामी एक साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, मृत्युंजय मिश्रा का है करीबी

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सभी क्षेत्राधिकारियों को भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बैठक के दौरान भूमाफिया के खिलाफ जांच पूरी होने के बाद नियम अनुसार गैंगस्टर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जांच के दौरान भूमाफिया द्वारा धोखाधड़ी कर अर्जित की गई संपत्ति कहां-कहां पर स्थित है, इसकी भी पूरी जानकारी इकट्ठी करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 17, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details