देहरादून: कुमाऊं में बढ़ते अपराधों को लेकर गुरुवार को डीआईजी जगतराम जोशी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही मंडल में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने निर्देश दिए.
बता दें कि, कुमाऊं में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसी को लेकर कुमाऊं क्षेत्र के डीआईजी जगतराम जोशी ने कुमाऊं भर के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान डीआईजी जगतराम जोशी ने कुमाऊं के सभी एसएसपी और एसपी को क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए.