देहरादून:सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एक अभियान चलाया है. जिसमें उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन के साथ बैठक करके उनकी सुरक्षा से संबंधित जानकारी और उनको समस्याओं का निस्तारण करेंगे.
पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन की समस्याओं के निस्तारण सहायता के लिए थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और बीट प्रभारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए. साथ ही सभी सीनियर सिटीजन का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है. ग्रुप में किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्या और अन्य समस्या के लिए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन किसी भी समय व्हाट्सएप मैसेज कर सकते है, पुलिस उनकी समस्याओं का शीघ्र निवारण करेगी.