देहरादून: नये साल के मौके से पहले कानून व्यवस्था को लेकर डीआईजी गढ़वाल (DIG Garhwal Range Karan Singh Nagnyal) ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक (Meeting with officers of DIG Garhwal range) की. जिसमें डीआईजी ने न्यू ईयर संबंधी सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों एवं आतिशबाजी आदि का आयोजन होने के मद्देनजर रेंज के सभी एसपी और एसएसपी को आवश्यक निर्देश दिये.
31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष के प्रथम दिन और रात को परिक्षेत्र के जनपदों के जिन-जिन स्थानों पर कार्यक्रम और पार्टी का आयोजन प्रस्तावित होंंगे, ऐसे स्थलों पर शान्ति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस व्यापक चेकिंग, पिकेट, गश्त ड्यूटी करेंगे. जिससे शरारती तत्वों द्वारा की जाने वाली संभावित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
पढ़ें-चकराता में होटल कारोबारियों के लिए फीका रहा क्रिसमस! न्यू ईयर के लिए अभी तक 50% बुकिंग, जानिए कारण
होटलों, रेस्तरां जिनमें नए साल के अवसर पर कार्यक्रम और पार्टी का आयोजन किया जाना है. इनमें चेकिंग कर उन स्थानों पर सुरक्षा उपकरण और सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के साथ ही वहां सतर्क नजर रखेंगे. साथ ही कार्यक्रम के दौरान शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन तो नहीं कराया जा रहा है. यदि किसी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में इस प्रकार का मामला सामने आता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पढ़ें-उत्तराखंड में नए साल के जश्न को फीका न कर दे कोरोना, गिरने लगी है होटलों की बुकिंग
नववर्ष की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी का भी प्रचलन है. इस सम्बन्ध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप आतिशबाजी कितने समय के लिये की जा सकती है , इसका पालन भी प्रभावी रूप से कराया जाये. डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने बताया वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण के नये वेरिएंट के बाद राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का भी इस दौरान कड़ाई से अनुपालन कराया जाये.