देहरादूनःबहुचर्चितसिडकुल घोटाले मामले की जांच को 5 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक एसआईटी जांच की फाइलें लंबित चल रही है. जबकि, पिछले 3 सालों से संबंधित जिलों के एसपी-एसएसपी को बार बार जांच की फाइलें निस्तारित करने की चेतावनी दी जा चुकी है, बावजूद देहरादून और उधम सिंह नगर के अधिकारी फाइल दबाए बैठे हैं. जिसकी वजह से सिडकुल घोटाले जांच की फाइलें निस्तारित हो पा रही है.
ऐसे में डीआइजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल (DIG Karan Singh Nagnyal) ने लेटलतीफी पर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने देहरादून और उधम सिंह नगर एसआईटी जांच अधिकारियों को अगले 3 दिन में जांच की फाइलें निस्तारण करने का फाइनल अल्टीमेटम दिया है. अगर इसके बावजूद भी फाइलों का निस्तारण नहीं होता तो संबंधित जांच अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंःसिडकुल का करोड़ों का घोटाला: देहरादून और उधम सिंह नगर के SSP को DIG की फटकार
बता दें कि उधम सिंह नगर जिले में सिडकुल घोटाले से जुड़ी 25 फाइलें और देहरादून जिले से जांच की 5 फाइलें काफी समय से लंबित चल रही है. उन्हें कई बार अल्टीमेटम भी दिया जा चुका है. कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन कोई वाजिब जवाब नहीं दिया है. लिहाजा, उत्तराखंड सिडकुल घोटाला (Uttarakhand Sidcul scam) जांच मामले में एसआईटी टीम के साथ डीआइजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने समीक्षा बैठक की.
इन जांच अधिकारियों को अंतिम चेतावनीःउधम सिंह नगर से जांच अधिकारी इंस्पेक्टर नीरज सिंह, सलाउद्दीन, आशुतोष और सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को अगले 3 दिन में सिडकुल घोटाले से जुड़ी जांच की फाइलें निस्तारण करने की अंतिम चेतावनी दी है. वहीं, देहरादून जिले से भी एसआईटी टीम के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नीरज कठैत और ज्योति प्रसाद को भी विभागीय कार्रवाई की चेतावनी देते हुए अगले तीन दिनों में जांच की फाइलें निस्तारित करने को कहा है.