डोईवाला: आगामी जी20 समिट की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी के चलते डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर ने रानीपोखरी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि G20 समिट को लेकर रानीपोखरी थाने की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है. समिट से पहले थाने की साज सज्जा और मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. वहीं डीआईजी ने रानीपोखरी थाने का एक साल का क्राइम रिकॉर्ड और हथियारों के रख रखाव का भी निरीक्षण किया.
जी20 समिट से पहले डीआईजी ने किया रानीपोखरी थाने का वार्षिक निरीक्षण, स्मार्ट बैरक का किया उद्घाटन - डोईवाला दौरे पर डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर
उत्तराखंड में जी 20 समिट को लेकर सभी तरह की तैयारियां बढ़िया तरीके से चल रही हैं. इसी सिलसिले में डोईवाला में डीआईजी ने रानीपोखरी थाने का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का मकसद थाने में उचित सुविधाओं को सुनिश्चित करना था. थाने की साफ-सफाई का निरीक्षण कर स्मार्ट बैरक व स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया गया.
G20 समिट को लेकर पुलिस की तैयारी जोरों पर: डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर ने डोईवाला के रानीपोखरी थाने का निरीक्षण किया. साथ ही डीआईजी ने रानीपोखरी थाने में तैयार स्मार्ट बैरक व स्वागत कक्ष का उद्धघाटन किया. उन्होंने कहा कि रानीपोखरी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया है. थाने की साफ सफाई, थाने के हथियार सही तरीके से रखे गए हैं या नहीं सभी का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि रानीपोखरी थाने द्वारा स्मार्ट बैरक, महिला विश्राम गृह और आगंतुक कक्ष बनाया गया है, जिनका उद्घाटन किया गया है.
यह भी पढ़ें: G-20 Summit 2023 की तैयारियों में जुटा उत्तराखंड, विदेशी नहीं भूल पाएंगे देवभूमि की मेहमाननवाजी
डीआईजी ने रानीपोखरी थाने की व्यवस्थाओं को देखा: G20 समिट की तैयारी को लेकर डीआईजी ने साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये. डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि आगामी महीनों में G20 समिट के कार्यक्रम होने हैं. इसको लेकर रानीपोखरी थाने की जिम्मेदारियां और बढ़ जाएंगी. G20 समिट को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. रानीपोखरी थाने में भी रिनोवेशन और मरम्मत का कार्य किया जाना है. इन कार्यों को समय से पहले कर दिया जाएगा. दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि एंटी माइनिंग सेल के द्वारा अवैध खनन रोकने की कार्रवाई उनके द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी थानों और चौकियों में स्मार्ट बैरक बनाने का कार्य किया जा रहा है.