देहरादून: मंगलवार को थाना पटेलनगर में चीता पेट्रोलिंग में तैनात पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद देहरादून पुलिस सतर्क हो गई है. देर रात डीआईजी ने सभी अधिकारियों सहित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों संग बैठक की. बैठक के दौरान डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और छूट के दौरान पुलिसकर्मियों के सतर्क रहना होगा. इसके साथ ही पुलिसकर्मी और अधिकारी एसओपी के मुताबिक रुटीन कार्य करें.
बैठक के दौरान डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने निर्देश देते हुए कहा कि हमें ड्यूटी के साथ-साथ संक्रमण का ध्यान भी रखना होगा. अपने कार्यों के दौरान किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें. साथ ही ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए बनाये गए नियमों से किसी प्रकार का समझौता न करें. ड्यूटी के दौरान आपका उद्देश्य खुद को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. हमेशा संक्रमण के बचने का प्रयास करें और दूसरों से उचित दूरी के साथ कार्यों को करें.