उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई, मिठाई के डिब्बों पर जागरूकता स्लोगन - Uttarakhand News

डीआईजी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं

violation of Covid guidelines
नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

By

Published : Nov 6, 2020, 9:25 PM IST

देहरादून: कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई को लेकर डीआईजी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने एक एडवाइजरी जारी की है. डीआईजी द्वारा कोरोना महामारी में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देशों का पालन न करने और लापरवाही बरतने वाले होटलों, रेस्टोरेंट, बार और आउटलेट पर सख्त कार्रवाई किए जाने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही रेस्टोरेंट, आउटलेट, होटल और बार पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों के द्वारा मास्क, फेस शिल्ड और सैनिटाजर का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए.

खाद्य विभाग की अनोखी पहल.
  • एडवाइजरी के तहत सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए.
  • ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था किया जाए.
  • प्रत्येक नये ग्राहक आने और बैठने से पहले हर बार टेबल, कुर्सी, स्टूल, बेंच आदि को बार-बार सैनिटाइज किया जाए.
  • सभी रेस्टोरेंट होटल मालिकों कों अपने प्रतिष्ठानों पर स्पष्ट दिखायी देने वाले स्थान पर फ्रेम में पुलिस फ्लैक्स लगवाई जाए.
  • बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों में एक से अधिक फ्लेक्स लगाये जाए, जो स्पष्ट दर्शनीय हो.
  • केन्द्र-राज्य सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए अन्य दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाए.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: आज मिले 473 नए कोरोना संक्रमित, 404 रिकवर

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया की एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही निर्देशों का उल्लंघन करने वाले होटल मालिकों और संचालकों पर तत्काल वैद्यानिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. साथ ही निर्देशों एवं कार्रवाई की समीक्षा 10 नवंबर को की जाएगी.

जागरूक कर रहा खाद्य विभाग

त्योहारों पर लोगों को सुरक्षित रखने के लिए खाद्य विभाग अनोखी पहल कर रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने राजधानी देहरादून के सभी मिष्ठानों को आदेश जारी किए हैं कि सभी कोरोना से बचाव वाले स्लोगन लगाने का आदेश दिया है. जिन मिठाई के डिब्बों पर स्लोगन चिट नहीं होगी, उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी जीसी कंडवाल के मुताबिक त्योहारों पर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. ऐसे में विभाग की तरफ से नया प्रयास किया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और बेकरी के डिब्बों पर कोरोना से बचाव के स्लोगन लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details