उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DIG अरुण मोहन जोशी ने क्यों जताई अपराध बढ़ने की आशंका, जानिए - Arun Mohan Joshi discuss policing after lockdown

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आज जिले के SOG की समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के बाद पुलिसिंग की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए सभी को निर्देशित किया.

DIG-arun-mohan-joshi-took-review-meeting-of-dehradun-SOG
DIG अरुण मोहन जोशी ने SOG के साथ की बैठक

By

Published : Jun 15, 2020, 8:52 PM IST

देहरादून: प्रदेश में भी अनलॉक के तहत धीरे-धीरे सारी चीजें खोली जा रही हैं, जिससे जन-जीवन पटरी पर लौटने लगा है. ऐसे में राजधानी देहरादून में पुलिसिंग को देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी SOG( स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की बैठक ली. जिसमें उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि लॉकडाउन के बाद अब अपराध का ग्राफ बढ़ सकता है, लिहाजा इससे निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली जाये.

डीआईजी ने सभी एसओजी की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि नये माहौल के हिसाब से हो सकता है कि अपराधी नये तरीकों का इस्तेमाल करें, लिहाजा पुलिस को भी अपने तरीकों में बदलाव करने की जरूरत है. साथ ही इसके लिए पहले से ही कार्ययोजना बनाने पर भी उन्होंने जोर दिया.

DIG अरुण मोहन जोशी ने SOG के साथ की बैठक

पढ़ें-भारत-नेपाल का संबंध रोटी-बेटी का, दुनिया की कोई ताकत रिश्ते को नहीं तोड़ सकतीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा आस-पास के जनपदों व राज्यों में वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर घटित हो रहे अपराधों पर सतर्क रहें. साथ ही पुराने अपराधों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित स्थानों पर दबिश देते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.

पढ़ें-निजी कंपनी ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, हादसे को दे रहा दावत

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया की लॉकडाउन के बाद अब जिस तरह से सभी एक्टिविटी स्टार्ट हो रही हैं तो हो सकता है कि अपराधी भी एक्टिव हो जायें. इसलिए हमें पुराने अपराधियों की लिस्ट बनाकर उन्हें किस तरह काबू कर अपराध पर रोक लगानी है इसके लिए तैयारी करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details