देहरादून/ हरिद्वार: दीपावली त्योहार के लिए अब गिनती के दिन रह गए हैं. त्योहारी सीजन को लेकर बाजार अटे पड़े हैं. खरीददार बड़ी संख्या में बाजार पहुंच रहे हैं. ऐसे में सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ाना स्वाभाविक है. ऐसे में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आज राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. हरिद्वार में भी पुलिस और प्रशासन की टीम बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार में लगी है. ज्वालापुर बाजार में ट्रैफिक को वनवे किया गया है. इस बार त्योहार इसलिए भी संवेदनशील है, क्योंकि कोरोना काल में सोशल डिस्टेसिंग और कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है.
आज डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने घंटाघर पहुंच कर दून की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया और पलटन बाजार में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि धनतेरस के त्योहार के मद्देनजर हमारा फोकस इसी बात पर है कि ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे. साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाइड लाइन का पालन भी हो सके.
पढ़ेंःदीपावली पर 'वोकल फॉर लोकल' का चढ़ रहा रंग, ऑनलाइन बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार लोगों और दुकानदारों को जागरुक किया जा रहा है. इसके अलावा सड़कों पर जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस अपना काम कर रही है.