उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिधोली गांव में खुली पुलिस चौकी, अब नहीं लगानी पड़ेगी प्रेमनगर की दौड़ - देहरादून बिधौली गांव में पुलिस चौकी खुली

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बिधोली गांव में नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया. इस चौकी के खुलने के बाद नंदा की चौकी, बिधौली, मझोन, डूंगा और धोलास जैसे तमाम दूरस्थ गांव में कानून व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी.

dehradun news
पुलिस चौकी का उद्घाटन

By

Published : Oct 14, 2020, 5:06 PM IST

देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र के बिधौली गांव में नई पुलिस चौकी खुल गई है. जिसका उद्घाटन डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने किया. अब ग्रामीणों को शिकायत और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रेमनगर की रुख नहीं करना पड़ेगा. इस चौका का निर्माण पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी (UPES) ने कराया है. जबकि, चौकी परिसर के लिए ग्राम सभा ने ही भूमि मुहैया कराई है. इसके साथ ही देहरादून के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अब रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों की संख्या बढ़कर 40 हो चुकी है.

बता दें कि नई चौकी खुलने से थाना प्रेमनगर के अंतर्गत आने वाले नंदा की चौकी, बिधौली, मझोन, डूंगा व धोलास जैसे तमाम दूरस्थ गांव में कानून व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही इलाके में स्थित तमाम शिक्षण संस्थानों में आए दिन होने वाली पुलिस शिकायतों का निवारण भी हो सकेगा. इलाके में शिक्षण संस्थानों की भरमार होने के चलते बीते लंबे समय से कानून व्यवस्था बेहतर करने की मांग की जा रही थी.

नई पुलिस चौकी का उद्घाटन.

ये भी पढ़ेंःनैनीताल उच्च न्यायालय ने CBSE और राज्य सरकार से मांगा जवाब

दरअसल, शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिधोली गांव में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी (UPSE) स्थापित होने के साथ ही कई अन्य बड़े तकनीकी शिक्षण संस्थानों मौजूद हैं. ऐसे में यहां हजारों की तादाद में देश के अलग-अलग राज्यों से छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. एजुकेशन बेल्ट होने के चलते इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर करने की मांग चल रही थी.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने भी माना कि इलाके में लंबे समय से पुलिस की पहुंच और कानून व्यवस्था में सुधार करने की मांग चल रही थी. उसी की दृष्टिगत पुलिस चौकी स्थापित की गई है. ऐसे में अब बिधौली इलाके में संचालित होने वाले तमाम शिक्षण संस्थानों और ग्रामीणों को आवश्यकता अनुरूप पुलिस तत्काल कार्रवाई के लिए उपलब्ध रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details