उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचने के लिए डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को पढ़ाया 'सावधानी' का पाठ

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को वायरस से बचने के निर्देश दिए.

etv bharat
डीआईजी की मीटिंग

By

Published : Mar 15, 2020, 11:14 PM IST

देहरादून: देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके मद्देनजर डीआईजी ने रविवार को सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना वायरस के बचाव के लिए सावधानियों के संबंध में जानकारी दी गई.

डीआईजी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बैठक के दौरान निर्देश दिए कि रात की चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मी हर हाल में मास्क और हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग नियमित रूप से करें. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए अपनी पूरी तैयारी रखें और संक्रमण के संबंध में मिलने वाली जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग को बताएं.

ये भी पढ़ें:जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने भरी हुंकार, बाइक रैली निकाल सरकार को चेताया

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए आज सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को वायरस से बचने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details