उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: दुकान खुली देख भड़के डीआईजी, अधिकारियों को लगाई फटकार

उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस से संंक्रमित मरीजों की सख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Apr 9, 2020, 1:55 PM IST

देहरादून:बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. इसके लिए भले ही प्रशासन को कोई भी कदम उठाना पड़े. नतीजा गुरुवार को देखने को मिला. डीआईजी अरुण मोहन जोशी सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

लॉकडाउन में दुकान खुली देख भड़के डीआईजी जोश

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गुरुवार को देहरादून जिलाधिकारी और डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीआईजी अरुण मोहन जोशी जैसे ही जायजा लेते हुए घंटाघर स्थित पलटन बाजार पहुंचे, उन्हें जाने-माने व्यापारी की एक दुकान खुली हुई नजर आ गई. दुकान में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन भी सीधे तौर पर किया जा रहा था.

मौके पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी.

पढ़ें-उत्तराखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 35, जानिए हर जिले का हाल

लॉकडाउन का उल्लंघन देखकर डीआईजी जोशी का पारा सातवें आसमान पर चला गया. डीआईजी ने तत्काल मौके पर क्षेत्राधिकारी और दूसरे अधिकारियों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई. डीआईजी ने न केवल दुकान को तत्काल बंद करने के आदेश दिए, बल्कि सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन रहे दुकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए चालान काटा.

आज की तस्वीरों को देखकर साफ लगता है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को सरकार ने यह साफ निर्देश दे दिए हैं कि सभी जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details