उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: ई-रिक्शा चालकों को राहत, चिन्हित मार्गों पर होगा संचालन - news Dehradun

राजधानी देहरादून में ई-रिक्शा संचालकों को दून पुलिस प्रशासन की तरफ से बड़ी राहत मिली है. ई- रिक्शा संचालकों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए दून पुलिस प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

dehradun
शहर में पिक ट्रैफिक के समय को छोड़कर सड़कों पर संचालित हो सकेंगे रिक्शा

By

Published : Feb 16, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Feb 16, 2020, 11:28 AM IST

देहरादून:शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक बाधित होने के चलते प्रतिबंध किए गए ई-रिक्शा चालकों को दून पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी राहत मिली है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी से वार्ता करने के बाद ई-रिक्शा संचालकों को शहर में पिक टाइम के बाद मुख्य चिन्हित मार्गों पर ई रिक्शा संचालन की अनुमति मिल गई है.

बता दें कि बीते दिनों शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक बाधित होने के चलते ई- रिक्शा को शहर के मुख्य मार्गों पर प्रतिबंधित किया गया था. हालांकि इस आदेश के बाद से चालक सड़कों पर धरना- प्रदर्शन कर काफी दिनों से आंदोलनरत थे. लेकिन अब उन्हें इस मामले में ई रिक्शा संचालन के लिए राहत मिली है.

ई-रिक्शा चालकों को राहत, चिन्हित मार्गों पर होगा संचालन

ये भी पढ़ें:सीनियर सिटीजन को नहीं काटने होंगे थानों के चक्कर, शिकायत दर्ज कराने के लिए डायल करें ये नंबर

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि शहर के ट्रैफिक समस्या बढ़ने के चलते कुछ मुख्य मार्गो पर ई रिक्शा संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया था. ई-रिक्शा संचालकों की समयस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि शहर में ट्रैफिक के पिक टाइम के बाद ई- रिक्शा चालकों को चिन्हित मार्गों चलने के लिए अनुमति दी गई है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details