देहरादून: डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस लाइन हाज़िर किया. ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में प्रेम नगर थाने की उप निरीक्षक कोमल रावत, कॉन्स्टेबल संजय, बिंदाल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण सैनी और कॉस्टेबल सचिन कुमार है.
बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड से एक दिन पहले यानी 11 दिसंबर की रात को डीआईजी अरुण मोहन जोशी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गश्त पर निकलते थे. पासिंग आउट परेड को देखते हुए पहले से ही आईएमए के आसपास इलाके में पुलिस को अलर्ट किया गया था. सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे. डीआईजी के निर्देश पर कैंट, प्रेम नगर और वसंत थाना क्षेत्र में पांच दिसंबर से ही पुलिस पोस्ट बनाकर चेकिंग की जा रही थी. साथ ही स्थानीय लोगों पर भी नजर रखी थी. इन इलाकों में वेरिफिकेशन अभियान भी चलाया गया था.