देहरादून: आज से राजधानी में आठवीं अंतर्विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है. सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में 24 टीमें प्रतिभाग करेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएगा.
देहरादून में 8वीं अंतर्विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन. सचिवालय क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विभिन्न विभागों की 24 टीमें प्रतिभाग करेंगी. उन्होंने बताया कि ये टूर्नामेंट पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत प्रकाश पंत की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है.
पढ़ें:सरकार की सद्बुद्धि के लिए देवी-देवताओं की शरण में कांग्रेस, शुरू करेगी 'देव याचना यात्रा'
अनिल जोशी ने जानकारी देते हुआ बताया कि 15-27 तारीख तक होने वाले इस टूर्नामेंट में हर दिन चार मैच खेले जाएंगे. जबकि, 26 और 27 तारीख को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में फाइनल मैच खेले जाएंगे. वहीं, टूर्नामेंट में बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त एंपायर एंपायरिंग करते नजर आएंगे.
पढ़ें:सिटी बस और विक्रम यूनियन संचालकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
सचिवालय क्रिकेट क्लब ने स्वर्गीय प्रकाश पंत की पत्नी विधायक चंद्रा पंत को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है. टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों में भी आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.