उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली आपदा: विद्युत आपूर्ति को लेकर सीएम और आपदा विभाग के आंकड़ों में अंतर - Difference in data of CM and Disaster Department regarding power supply in chamoli tragedy

तपोवन त्रासदी को लेकर राज्य सरकार प्रभावित गांवों को राहत पहुंचाने में जुटी है. सीएम ने सोशल प्लेटफॉर्म पर विद्युत आपूर्ति बहाली को लेकर जो आंकड़ा दिया है, उससे आपदा प्रबंधन विभाग इत्तेफाक नहीं रख रहा.

tapovan-tragedy
विद्युत आपूर्ति

By

Published : Feb 14, 2021, 12:49 PM IST

देहरादून:तपोवन त्रासदी को लेकर राज्य सरकार प्रभावित गांवों को राहत पहुंचाने में जुटी है. हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल प्लेटफॉर्म पर विद्युत आपूर्ति बहाली को लेकर जो आंकड़ा दिया है. उससे आपदा प्रबंधन विभाग इत्तेफाक नहीं रख रहा. लेकिन यह बात ठीक है कि इससे इतर त्रासदी क्षेत्र में प्रभावित गांवों को बिजली आपूर्ति किए जाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी कि तपोवन त्रासदी में विद्युत आपूर्ति को लेकर प्रभावित 13 गांव में से 12 गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चालू कर दी गई है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने सबसे ताजा आंकड़े में साफ किया है कि प्रदेश में अब भी 2 गांव ऐसे हैं, जहां बिजली आपूर्ति ठीक नहीं हो पाई है. 11 गांव को ही विद्युत आपूर्ति से जोड़ा गया है. बहरहाल तपोवन त्रासदी में कुल 9 गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हुई थी. जिसमें से 11 गांवों को बिजली आपूर्ति पूरी तरह दुरुस्त कर दी गई है. जबकि 2 गांव जिसमें मुराडा और पेंग शामिल हैं. इसमें अभी विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिशें की जा रही हैं.

पढ़ें:आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि पैंग गांव में बिजली आपूर्ति होने तक के लिए पहले ही सोलर लाइट बांटी गई है और इसका उन्होंने बकायदा एक फोटो भी अपने सोशल अकाउंट पर अपलोड किया है. राज्य सरकार की तरफ से लगातार इस क्षेत्र में लगातार राहत एवं बचाव कार्य के साथ ही प्रभावित गांवों को भी क्षतिग्रस्त मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details