देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 31 मार्च 2023 के बाद से 10 साल पुराने हो चुके ऑटो-विक्रम सड़कों पर नहीं चल पाएंगे. वहीं, बाकी बचे सभी डीजल वाले ऑटो विक्रम 31 दिसंबर 2023 से बंद कर दिये जाएंगे. लिहाजा दून की सड़कों पर इन वाहनों का सिर्फ सीएनजी से संचालन होगा.
दरअसल, एनजीटी के निर्देश के बाद पर्यावरण के लिहाज़ से ये फैसला लिया गया है. 10 साल से पुराने डीजल से चलने वाले विक्रम और ऑटो अब दून की सड़कों से बाहर होंगे. देहरादून आरटीओ ने आज सभी ऑटो और विक्रम मालिकों को अल्टीमेटम देते हुए अपने गाड़ियों को 31 जनवरी 2023 तक नए नियमों के तहत पेपर बनवाने, गाड़ियों को सीएनजी में कन्वर्ट करने, बीएस 6 मानकों की गाड़ियों के ही परमिशन का अनुपालन करवाना शुरू कर दिया है.
पढ़ें-कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंचना होगा आसान, जल्द सड़क मार्ग से जुड़ेगा मंदिर