देहरादून:उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में आज कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है. आज सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. देहरादून की बात करें तो आज भी पेट्रोल 103.75 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि, डीजल के दाम भी कल की तरह ही 97.39 रुपए प्रति लीटर हैं.
उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानें अपने शहर का रेट - petrol diesel price in uttarakhand
उत्तराखंड में आज पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर हैं. आज देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर शहर में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है.
वहीं, उत्तराखंड के दूसरे बड़े शहर हरिद्वार की बात करें तो यहां भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. हरिद्वार में पेट्रोल आज भी 102.90 प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, डीजल का रेट भी 96.58 प्रति लीटर ही है. ऐसे में देहरादून और हरिद्वार में आज पेट्रोल व डीजल के रेट में कोई उतार चढ़ाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः सप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे, जानिए 12 राशियों की ग्रह चाल
वहीं, कुमाऊं के बड़े शहर रुद्रपुर की बात करें तो यहां डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रुद्रपुर में आज भी पेट्रोल 103.13 और डीजल 96.82 रुपए प्रति लीटर ही बिक रहा है. कुमाऊं के दूसरे बड़े शहर हल्द्वानी में डीजल और पेट्रोल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. यहां पर पेट्रोल 102.92 और डीजल 96.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. रुद्रपुर के मुकाबले हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हैं.