देहरादून: उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Diesel Petrol price) जारी कर दिए गए हैं. देहरादून में पेट्रोल के दाम 6 पैसे और डीजल 9 पैसे बढ़े हैं. जिसके बाद देहरादून में पेट्रोल ₹95.34 प्रति लीटर और डीजल ₹90.38 प्रति लीटर है. बीते रोज पेट्रोल और डीजल क्रमशः ₹95.28 प्रति लीटर और ₹90.29 प्रति लीटर में थे.
Diesel Petrol price: उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के रेट जारी, जानें अपने शहर के दाम - Uttarakhand Petrol Diesel Price
देहरादून में पेट्रोल 6 पैसे और डीजल 9 पैसे (Diesel Petrol price) बढ़ा है. हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 9-9 पैसे की कमी देखने को मिली है. वहीं, हल्द्वानी में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रुद्रपुर में पेट्रोल के दाम आज भी स्थिर हैं, जबकि डीजल के दाम में 7 पैसे की बढ़त देखने को मिली है.
हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 9-9 पैसे की कमी देखने को मिली है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम ₹94.30 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹89.41 प्रति लीटर पहुंच गए है. बीते रोज हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल क्रमशः ₹94.39 प्रति लीटर और ₹ 89.50 प्रति लीटर में थे.
पढ़ें-यति नरसिंहानंद ने शुरू की संत जागृति यात्रा, कहा- जीवित रहने के लिए सनातन धर्म की ओर लौटें हिंदू
कुमाऊं की बात करें तो रुद्रपुर में पेट्रोल के दाम आज भी स्थिर हैं, जबकि डीजल के दाम में 7 पैसे की बढ़त देखने को मिली है. यहां पेट्रोल ₹94.62 प्रति लीटर और डीजल ₹89.82 प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं, हल्द्वानी में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हल्द्वानी में पेट्रोल ₹94.44 प्रति लीटर और डीजल ₹89.58 प्रति लीटर में बिक रहा है.