उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए उत्तराखंड में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

पूरे प्रदेश में बीते कई दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था, जिसके बाद हरिद्वार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में जरूर कमी देखी गई है, जबकि हल्द्वानी और काशीपुर में दामों में स्थिरता बनी हुई है.

diesel and petrol price
उत्तराखंड में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Feb 19, 2020, 8:57 AM IST

देहरादून: बीते दिनों की तुलना में पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भले ही इनके दामों में मामूली कमी आई हो, लेकिन लोगों को वाहनों में तेल भराने के लिए अतिरिक्त धन व्यय नहीं करना होगा.

हरिद्वार में पेट्रोल के दाम में चार पैसे की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि डीजल के दाम में पांच पैसे की गिरावट आई है. वहीं, हल्द्वानी और काशीपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई भी उतार चढ़ाव नहीं देखने को मिला. ये रही आज के दामों की सूची

आज पेट्रोल-डीजल के दाम

ये भी पढ़ें:नैनीताल हाईकोर्ट ने नए स्टोन क्रशर खोलने पर लगाई रोक, राज्य सरकार से मांगा जवाब

प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसके दामों को तय किया जाता है.

कीमत तय करने का ये है आधार

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरोंं में बदलाव होता है. इन्हीं सब मानकों के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम तय होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details