देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हाईकमान कहेगा तो वह अपना पद छोड़ने को भी तैयार हैं. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप उनके बचाव में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल ने 6 महीने पहले ही पार्टी के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाला था. उन्हें इतना वक्त नहीं मिल पाया, जितना कि एक अध्यक्ष को एक राज्य के संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने और उसको एक विजयी दल बनाने के लिए मिलना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल किसी भी सूरत में श्रीनगर से हराये नहीं जा सकते थे. परंतु राज्य कांग्रेस की कमान उनके हाथ में होने की वजह से उन्हें राज्य के दौरे करने पड़े. इस वजह से वह अपने क्षेत्र की जनता का विश्वास हासिल करने में असफल हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष के दायित्व को निभाने की वजह से बार-बार वह अपने लोगों से मिल नहीं पाए. इसी का नतीजा यह हुआ कि उन्हें श्रीनगर से चुनावी हार का सामना करना पड़ा.