देहरादून: जीएमवीएन अध्यक्ष और राज्यमंत्री दर्जाधारी महावीर रांगड़ ने अपने गृह क्षेत्र धनोल्टी विधानसभा के थत्यूड़ में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से गुहार लगाई है.
महावीर रांगड़ ने बताया कि इस क्षेत्र में शिक्षा और संसाधनों की भारी कमी है, जिसके चलते यहां पर एक केंद्रीय विद्यालय होना जरूरी है. वहीं, महावीर रांगड़ की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.
विकास और संसाधन के लिहाज से टिहरी जिले की सबसे पिछड़ी विधानसभा धनोल्टी है. इसके लिए राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त और गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर ने केंद्रीय विद्यालय खुलवाने की मांग की है. इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात भी की.