देहरादून:उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में पहली बार कैथ लैब शुरुआत होने जा रही है. जी हां, देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हार्ट के मरीजों के लिए कैथ लैब खोले जाने को लेकर कवायद जोरों पर है. इस लैब के खुलने से देहरादून ही नहीं, बल्कि पर्वतीय और मैदानी जिलों के दिल के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. साथ ही हार्ट के मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
माना जा रहा है कि अगले 5 से 6 महीने के भीतर दून अस्पताल में कैथ लैब (Cath Lab in Doon Medical College) बनकर तैयार हो जाएगी. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुरानी ओटी को हटाकर कैथ लैब का स्ट्रक्चर तैयार किए जाने का निर्णय लिया गया है. लैब तैयार होने के बाद हार्ट अटैक, वॉल्व चेंज, हार्ट सर्जरी के मरीजों को खासी राहत मिलेगी. जो पहले कभी उत्तराखंड के किसी भी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं रही है.
अटल आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क मिलेगी सुविधाःइससे एंजियोग्राफी (Angiography) और एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) के मरीजों को खासा लाभ मिलेगा. क्योंकि, प्राइवेट अस्पतालों में हार्ट के ऑपरेशन के लिए मरीजों को जहां डेढ़ से दो लाख रुपए खर्च करने को मजबूर होना पड़ता था तो वहीं दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऐसे मरीजों को आयुष्मान के तहत यह सुविधाएं निशुल्क मिल सकेगी.
ये भी पढ़ेंःदिल के मरीजों के लिए खुशखबरी, अब इस सरकारी अस्पताल में मिलेगा सस्ता इलाज