उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर मंत्री ने ली अफसरों की क्लास, कही जांच की बात - सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य उपकरणों का मामला

सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य उपकरणों को रखने को लेकर बरती गई लापरवाही पर धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की. लापरवाही पर मंत्री ने अफसरों की क्लास ली.

dhan-singh-rawat-took-class-of-officers-on-the-negligence-of-health-department
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर मंत्री ने ली अधिकारियों की क्लास

By

Published : Aug 5, 2021, 4:08 PM IST

देहरादून: बीते रोज कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने देहरादून सीएमओ ऑफिस पर कोविड-19 से संबंधित तमाम सामानों में पाई गई अनियमितता और बेतरतीब पड़े स्वास्थ्य उपकरणों को लेकर खुलासा किया था. जिसके बाद से ही विपक्ष इस मामले पर सरकार को घेरने में लगा है. वहीं, बढ़ते मामले को देखते हुए आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई. जिसके बाद उन्होंने मामले में सफाई दी.

सीएमओ कार्यालय में हुई अनियमितता के सवाल पर धन सिंह रावत ने कहा इस मामले पर विभागीय अधिकारियों से बैठक ली गई है. पिछले कुछ दिनों से ट्रकों की हड़ताल चल रही है. इस वजह से सामान सीएमओ कार्यालय में पड़ा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस मामले पर किसी तरह की कोई लापरवाही हुई है तो उसकी जांच होगी. धन सिंह रावत ने बताया उनके द्वारा दो अधिकारियों को नियुक्त कर उपयुक्त जगह के निरीक्षण के लिए भेजा गया है.

विभाग की लापरवाही पर मंत्री ने दी सफाई

पढ़ें-कभी MIG-21 को देख दुश्मन की छूटती थी कंपकंपी, अब दून में बना दिलों की धड़कन

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मामले में सफाई दी गई. इसके अलावा उन्होंने कहा लगातार सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी में जनहित में रात-दिन काम किया जा रहा है, लेकिन विपक्ष द्वारा लोगों की मदद के लिए कोई सहभागिता नहीं की गई. विपक्ष केवल मुद्दों को भुना रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details