देहरादून: बीते रोज कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने देहरादून सीएमओ ऑफिस पर कोविड-19 से संबंधित तमाम सामानों में पाई गई अनियमितता और बेतरतीब पड़े स्वास्थ्य उपकरणों को लेकर खुलासा किया था. जिसके बाद से ही विपक्ष इस मामले पर सरकार को घेरने में लगा है. वहीं, बढ़ते मामले को देखते हुए आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई. जिसके बाद उन्होंने मामले में सफाई दी.
सीएमओ कार्यालय में हुई अनियमितता के सवाल पर धन सिंह रावत ने कहा इस मामले पर विभागीय अधिकारियों से बैठक ली गई है. पिछले कुछ दिनों से ट्रकों की हड़ताल चल रही है. इस वजह से सामान सीएमओ कार्यालय में पड़ा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस मामले पर किसी तरह की कोई लापरवाही हुई है तो उसकी जांच होगी. धन सिंह रावत ने बताया उनके द्वारा दो अधिकारियों को नियुक्त कर उपयुक्त जगह के निरीक्षण के लिए भेजा गया है.