उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र के होम क्वारंटाइन होने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पीछे का सच, जानिए राज्य मंत्री धन सिंह रावत से - कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज में कोरोना संक्रमण

उत्तराखंड में राजनीतिक रूप से अफवाहों का बाजार अक्सर गर्म रहता है. कोरोना संक्रमण जैसे गंभीर हालातों में भी राजनीति से जुड़ी झूठी खबरें खूब फैलाई जा रही हैं. नतीजतन खुद राज्य मंत्री धन सिंह रावत को आगे आकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री को लेकर चल रही अफवाहों का खंडन करना पड़ा.

धन सिंह रावत
धन सिंह रावत

By

Published : Jun 1, 2020, 6:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सेल्फ क्ववारंटाइन हो गए हैं. यही नहीं प्रदेश के कई मंत्री भी एकांत वास में चले गए हैं. मुख्यमंत्री के सेल्फ क्वारंटाइन होने की खबर आते ही धन सिंह रावत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाए जाने की भी अफवाह तेज हो गई है. अफवाह इसलिए, क्योंकि खुद राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर इसका खंडन किया है.

यही नहीं धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर ऐसी गलत खबरों को वायरल करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस को दिए हैं. धन सिंह रावत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि उनको कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर गलत खबरें आ रही हैं और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वह उनकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. यही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के काम की तारीफ करते हुए इस खबर का खंडन किया है.

राज्य मंत्री धन सिंह रावत के फेसबुक वॉल से.

पढ़ेंः ETV BHARAT से बोले स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, डीएम देहरादून के आदेश के बाद काम पर लौटेंगे अधिकारी

बता दें कि, राज्य मंत्री धन सिंह रावत संघ के बेहद करीबी माने जाते हैं और उनके कद बढ़ाए जाने को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर खबरें चलती रहती हैं. कभी उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की बात उठी थी तो अब कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चाएं जोरों पर हैं. फिलहाल इसे असामाजिक तत्वों द्वारा गलत तरीके से खबरों को पेश करने के तौर पर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details