देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सेल्फ क्ववारंटाइन हो गए हैं. यही नहीं प्रदेश के कई मंत्री भी एकांत वास में चले गए हैं. मुख्यमंत्री के सेल्फ क्वारंटाइन होने की खबर आते ही धन सिंह रावत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाए जाने की भी अफवाह तेज हो गई है. अफवाह इसलिए, क्योंकि खुद राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर इसका खंडन किया है.
यही नहीं धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर ऐसी गलत खबरों को वायरल करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस को दिए हैं. धन सिंह रावत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि उनको कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर गलत खबरें आ रही हैं और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वह उनकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. यही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के काम की तारीफ करते हुए इस खबर का खंडन किया है.