उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chardham Yatra 2023: धन सिंह रावत ने चारधाम यात्रा के लिए मांगी अलग से बजट, मिलेगी सभी सुविधाएं - चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुकम्मल करने के लिए अभी भी से ही कवायद जारी है. यही वजह है कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर चारधाम यात्रा के लिए अलग से बजट की मांग की है. जिससे आगामी यात्रा सीजन में यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.

Dhan Singh rawat met Mansukh Mandaviya
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से धन सिंह रावत की मुलाकात

By

Published : Feb 6, 2023, 7:43 PM IST

देहरादूनःविश्व प्रसिद्धचारधाम यात्रा 2023 अप्रैल महीने से शुरू होने जा रही है. जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमा अभी से ही व्यवस्थाएं मुकम्मल करने में जुट गया है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग की.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा मार्गों पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया है. ताकि गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब और मानसरोवर यात्राओं पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. बता दें कि बीते साल चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी महसूस की गई थी. हालांकि, बाद में कुछ हद तक व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई.

मंत्री रावत ने बताया कि उत्तराखंड में हर साल लाखों लोग चारधाम की यात्रा पर आते हैं. इस दौरान तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार ने चारधाम यात्रा मार्गां पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोलने का फैसला लिया है. जिनमें तीर्थ यात्रियों के लिए अत्याधुनिक आईसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड के साथ ही कार्डियक, न्यूरो, नेफ्रो आदि तमाम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके. इन योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिये केंद्र सरकार से अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई है.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से जल्द ही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सैटेलाइट एम्स सेंटर का उद्घाटन करने का आग्रह किया है. जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जताई है. उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए अतिरिक्त पैकेज स्वीकृत करने और एम्स सैटेलाइट सेंटर के उद्घाटन समारोह में आने का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढ़ेंःतीर्थयात्री कैसे करेंगे बैकुंठ धाम के दर्शन? दरार ने बदरीनाथ की यात्रा को किया कठिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details