देहरादूनःवैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. केंद्र सरकार देश के सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने के निर्देश पहले ही जारी कर चुकी है. जहां एक ओर उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की वजह से चारधाम यात्रा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर 2021 में होने वाले कुंभ मेले की स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. ऐसे में जल्द ही राज्य सरकार पर्यटन से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक करने जा रही है, जिसमें कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.
प्रदेश में हालात सामान्य नहीं होते हैं तो महाकुंभ-2021 पर भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का ग्रहण लग सकता है. हालांकि, महाकुंभ होने में अभी समय है और इसकी तैयारियां भी चल रही हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि महाकुंभ से पहले ही राज्य और देश की स्थिति सामान्य हो जाएगी, जिससे इस महाकुंभ को भव्य बनाया जा सकेगा. 2021 में होने वाले महाकुंभ के सवाल पर राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि फिलहाल मामला थोड़ा कठिन है, क्योंकि अभी स्कूल कॉलेज सब बंद हैं.