उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'उत्तराखंड शौर्य सम्मान' से नवाजे गए मंत्री धन सिंह रावत, शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्र में इनोवेशन के लिए मिला अवॉर्ड

मंत्री धन सिंह रावत को उत्तराखंड शौर्य सम्मान से नवाजा गया है. उन्हें उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार के लिए ये सम्मान दिया गया है.

Dhan Singh Rawat honored with Uttarakhand Shaurya Samman
उत्तराखंड शौर्य सम्मान से नवाजेउत्तराखंड शौर्य सम्मान से नवाजे गये धन सिंह रावतगये धन सिंह रावत

By

Published : Jun 9, 2022, 3:41 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड शौर्य अभियान समिति ने कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत को उत्तराखंड शौर्य सम्मान से सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किये गये नवाचार प्रयोगों के लिए दिया गया है. डॉ धन सिंह रावत उत्तराखंड के पहले ऐसे राजनेता हैं, जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया. इससे पूर्व यह सम्मान पद्मश्री जगत सिंह जंगली, पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा आदि लोगों को मिल चुका है. जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार एवं विशिष्ट कार्य किये हैं.

उत्तराखंड शौर्य अभियान समिति ने डॉ धन सिंह रावत को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान डॉ धन सिंह रावत ने समिति का आभार जताते हुये कहा कि सम्मान और पुरस्कार बेहत्तर कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रदान किये जाते हैं. उन्होंने कहा वह छात्र जीवन से हमेशा समाज के लिये संघर्षरत रहे हैं. उन्हें यह प्रेरणा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं आरएसएस से मिली है.

पढ़ें-गंगा दशहरा पर हरिद्वार में भीषण जाम, पुलिसकर्मियों के छूट रहे पसीने

धन सिंह रावत ने बताया सूबे के अंतिम व्यक्ति को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना एवं शिक्षा की अलख जगाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां आगामी जुलाई माह में नई शिक्षा नीति लागू कर दी जाएगी.

इसी तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा लोगों को अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. अब तक साढ़े सात लाख लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. राज्य के दुरस्थ क्षेत्रों के लिये एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है. हाल ही में केदारनाथ से 352 मरीजों को एयरलिफ्ट किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details