उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के दौरे पर धन सिंह रावत, नानाजी देशमुख जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत मध्यप्रदेश (Dhan Singh Rawat in Madhya Pradesh) में नानाजी देशमुख की जयंती(Nanaji Deshmukh birth anniversary) कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही उन्होंने ग्रामोदय मेले एवं शरदोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

Etv Bharat
मध्यप्रदेश के दौरे पर धन सिंह रावत

By

Published : Oct 9, 2022, 8:42 PM IST

देहरादून: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत तीन दिवसीय मध्यप्रदेश (Dhan Singh Rawat in Madhya Pradesh) दौरे पर हैं. जहां उन्होंने आज राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की जयंती (Nanaji Deshmukh birth anniversary) के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्रामोदय मेले एवं शरदोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. जिसका विधिवत शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया राष्ट्रऋषि नानाजी देखमुख की जयंती पर चित्रकूट में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चार दिवसीय ग्रामोदय मेले एवं शरदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ग्रामोदय से राष्ट्र उदय की अवधारणा पर आयोजित ग्रामोदय मेला का शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान द्वारा किया गया. डॉ रावत ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वाबलंबन के क्षेत्र में नानाजी देशमुख द्वारा किये गये कार्यों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये. उन्होंने कहा राष्ट्रऋषि नानाजी ने ग्रामीण उत्थान की परिकल्पना को साकार किया है. उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

पढे़ं-सीएम धामी को अपने पास देखकर व्यापारी रह गए हतप्रभ, कारोबार के बारे में ली जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा नानाजी ने ग्रामीण विकास पर जोर देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की बात कही थी. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ रावत ने कहा उत्तराखंड में राज्य सरकार सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने का काम कर रही है, जिसके लिये विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा हजारों किसानों, महिलाओं, युवाओं और स्वयं सहायता समूहों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप लोग स्वरोजगार को अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर रहे हैं.

पढे़ं-उत्तरकाशी एवलॉन्च: 29 में से 27 शवों को किया रेस्क्यू, 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए

ग्रामोदय मेले के शुभारंभ अवसर पर मेले में लगाये गये तीन अलग-अलग मंडपों का केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत सहित अन्य गणमान्यों द्वारा अवलोकन किया. जिसमें नानाजी मंडप में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ‘एक जिला-एक उत्पाद’ की प्रदर्शनी लगाई गई.

दीनदयाल मंडप में मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सभी विभागों के कार्यक्रम, विकास गतिविधियों, योजनाओं, नीतियों आदि को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी लगी हैं. अब्दुल कलाम मंडप में केंद्र सरकार के मंत्रालय/उपक्रम तथा निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details