देहरादून: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत तीन दिवसीय मध्यप्रदेश (Dhan Singh Rawat in Madhya Pradesh) दौरे पर हैं. जहां उन्होंने आज राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की जयंती (Nanaji Deshmukh birth anniversary) के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्रामोदय मेले एवं शरदोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. जिसका विधिवत शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया राष्ट्रऋषि नानाजी देखमुख की जयंती पर चित्रकूट में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चार दिवसीय ग्रामोदय मेले एवं शरदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ग्रामोदय से राष्ट्र उदय की अवधारणा पर आयोजित ग्रामोदय मेला का शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान द्वारा किया गया. डॉ रावत ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वाबलंबन के क्षेत्र में नानाजी देशमुख द्वारा किये गये कार्यों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये. उन्होंने कहा राष्ट्रऋषि नानाजी ने ग्रामीण उत्थान की परिकल्पना को साकार किया है. उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
पढे़ं-सीएम धामी को अपने पास देखकर व्यापारी रह गए हतप्रभ, कारोबार के बारे में ली जानकारी