उत्तराखंड

uttarakhand

...तो क्या मुख्यमंत्री के रूप में फाइनल हो चुका है धामी का नाम ?, पत्रकारों ने दे दी बधाई !

By

Published : Mar 21, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 3:15 PM IST

देहरादून में पत्रकारों ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को बधाई दी. जिसे उनके राज्य के नए सीएम के चेहरे के रूप में जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि तब धामी ने इस बात को हंसकर टाल दिया.

Dhamis name almost fixed as CM of Uttarakhand
पुष्कर धामी

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी का नाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में लगभग तय हो गया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि आज जब धामी देहरादून में पत्रकारों के सामने आए तो सभी पत्रकार उन्हें बधाई देने लगे. हालांकि, तब धामी ने कहा ये तो विधानमंडल दल की बैठक के बाद तय होगा की कौन राज्य का मुख्यमंत्री होगा, मगर उनकी बॉडी लैग्वेंज और हाव भाव से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य के अगले सीएम के लिए उनका नाम तय हो गया है.

बता दें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद नए सीएम चेहरे को लेकर मामला पेचीदा बना हुआ है. सीएम के लिए कई नेताओं के नामों पर मंथन चल रहा है. मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक में साफ हो जाएगा. जिसके बाद 23 मार्च को नए सीएम शपथ ले सकते हैं. उधर सूत्रों का कहना है कि धामी सीएम के रूप में फाइनल कर लिए गए हैं. बस औपचारिक घोषणा बाकी है.

पढ़ें-CM को हराने वाले भुवन कापड़ी का EXCLUSIVE INTERVIEW, बोले- धामी का खेल जनता ने बिगाड़ा

इससे पहले रविवार को दिल्ली में सीएम को लेकर मंथन चलता रहा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर हुई बैठक में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा भी हुई. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड में सरकार गठन के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहे.

पढ़ें-आज शाम को होगी विधानमंडल दल की बैठक, CM फेस पर सस्पेंस जारी, चेहरे को लेकर BJP दो फाड़

इस वजह से हो रही देरी: उत्तराखंड में जहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है तो वहीं खटीमा विधानसभा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का मुंह देखना पड़ा है. इसलिए मुख्यमंत्री का मामला पेचीदा हो चला गया. साथ ही पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद कई नेता सीएम बनने के सपने देख रहे हैं. वहीं सीएम पद के लिए कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत व ऋतु खंडूरी के नामों पर चर्चा है. लेकिन असल तस्वीर विधायक मंडल दल की बैठक में ही साफ होगी.

Last Updated : Mar 21, 2022, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details