देहरादूनःउत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की धामी सरकार जल्द ही अपने पार्टी कार्यकर्ताओं बड़ी सौगात दे सकती है. सरकार में दायित्व बांटने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकेत दिए हैं. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि किसी को सिफारिश की जरूरत नहीं है. बल्कि, कार्यकर्ताओं का काम स्वयं बोलता है. सीएम धामी ने कहा कि इस बाबत उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हो चुकी है. जल्द ही सरकार इस दिशा में काम करेगी.
उत्तराखंड में सरकार को बने हुए दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है. जिसमें सरकार के पास 100 से ज्यादा दायित्व अभी रिक्त चल रहे हैं. सरकार में भी 3 कैबिनेट मंत्री के पद रिक्त हैं और इसी दिशा में अब सरकार आगे बढ़ सकती है. सरकार के मुखिया की ओर से दिए गए संकेत पर अब पार्टी में उत्साह नजर आ रहा है. पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेता और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन (BJP State Vice President Devendra Bhasin) ने कहा कि ये अधिकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का है, जिसमें उनकी ओर से निर्णय लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंःकार्यकर्ताओं ने लगाई सेल्फी की गुहार, देखें CM धामी ने क्या किया?