देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा वर्तमान में धामों में श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में ही जाने की अनुमति है. जिससे पर्याप्त यात्री धामों का दर्शन नहीं कर पाते हैं, जिसको देखते हुए सरकार नैनीताल हाईकोर्ट में यात्रियों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध करेगी.
सीएम ने कहा अभी जितने श्रद्धालु चारों धाम पहुंच रहे हैं, उसमें दोपहर 12 बजे तक ही मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. उसके बाद मंदिर में दर्शन के लिए सीमित संख्या होने के बावजूद श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे हैं. इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार कोर्ट में पक्ष रखेंगी.