उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात, धामी सरकार बांटेगी कैश प्राइज, शुरू होगी स्कॉलरशिप योजना - Gift to players in Uttarakhand

खेल दिवस के मौके पर उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को करोड़ों की सौगात देगी. इसके लिए देहरादून में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सीएम धामी शिरकत करेंगे.

national sports day
खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 7:37 PM IST

देहरादून: खेल दिवस के मौके पर उत्तराखंड सरकार 8 से 14 और 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत करने जा रही है. इसके साथ ही धामी सरकार 100 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को करोड़ों का कैश प्राइज देगी. इसके लिए देहरादून सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें सीएम धामी शिरकत करेंगे.

खेल दिवस के मौके पर 13 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को और 86 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा.13 तेरा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 7753125 ₹ की धनराशि दी जाएगी. 86 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को भी 6695443 ₹ के कैश प्राइज वितरित किए जाएंगे. इस तरह से उत्तराखंड सरकार कुल 99 खिलाड़ियों को 1 करोड़ 44 लाख 48 हजार 568 के कैश प्राइज बांटेगी.

इन 13 अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को मिलेगा कैश प्राइज

  1. एथलेटिक्स खिलाड़ी प्रियांशु को 30 लाख ₹
  2. एथलेटिक्स खिलाड़ी आनंद सिंह को 75 हजार ₹
  3. शूटिंग खिलाड़ी शपथ भारद्वाज को 250000 लाख ₹
  4. रोइंग खिलाड़ी गौरव कुमार को 225000 लाख ₹
  5. फेंसिंग खिलाड़ी भावना टाकुली को 140625 लाख ₹
  6. पैरा बैडमिंटन मनदीप कौर को 1125000 लाख ₹
  7. पैरा बैडमिंटन मनोज सरकार को 30 लाख ₹
  8. पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग बटेरा को 1125000 लाख ₹
  9. पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी निर्मला देवी को 375000 लाख ₹
  10. पैरा बैडमिंटन प्रेमा विश्वास को 375000 लाख का ₹
  11. पैरा बैडमिंटन नीरजा गोयल को 375000 लाख ₹
  12. कयाकिंग कैनोइंग नैना अधिकारी को 187500 लाख ₹
  13. एथलेटिक्स खिलाड़ी राहुल सरनालिया को 2 लाख ₹

86 नेशनल मेडलिस्टों को भी मिलेगा कैश: इस तरह से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता 13 खिलाड़ियों को 77 लाख 53 हजार 125 रुपए के केश प्राइज कल वितरित किए जाएंगे. राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता कल 86 खिलाड़ियों को 66 लाख 95 हजार 443 रुपए के कैश प्राइज दिये जाएंगे. ये रही नेशनल खिलाड़ियों की लिस्ट

86 नेशनल मेडलिस्टों की लिस्ट
86 नेशनल मेडलिस्टों की लिस्ट


8 से 14 वर्ष के 3900 खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति:सरकार 14 से 30 वर्ष के खिलाड़ियों को उदीयमान खिलाड़ियों ने योजना के तहत प्रोत्साहन राशि देती है. वहीं सरकार 8 से 14 वर्ष के जिला स्तर पर चयनित छोटे खिलाड़ियों को भी छात्रवृत्ति राशि देने जा रही है. जिसकी शुरुआत खेल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करने जा रहे हैं. इस योजना के तहत प्रदेश भर के 13 जिलों में हर एक जिले में 150 बालक और 150 बालिका खिलाड़ियों को यानी पूरे प्रदेश के 3900 खिलाड़ियों को आगामी वित्तीय वर्ष यानी मार्च 2024 तक प्रतिमाह 1500 रुपए प्रति खिलाड़ी छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी.

पढ़ें-खेल दिवस पर होने वाले आयोजनों को लेकर तैयारियां तेज, खिलाड़ियों को किया जाएगा पुरस्कृत

इसके अलावा प्रदेश में 14 से 30 वर्ष तक के बालक बालिका खिलाड़ियों के लिए चल रही मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत प्रदेश के सभी 13 जिलों में हर एक जिले में जिला स्तर पर चयनित 100 बालक और 100 बालिका खिलाड़ियों को प्रतिमाह ₹2000 प्रति खिलाड़ी दिया जाएगा. एक बार ₹10000 एकमुश्त उपकरण खरीदने के लिए दिए जाएंगे. प्रतिमाह दिए जाने वाले ₹2000 अगले वित्तीय वर्ष मार्च 2024 तक इन खिलाड़ियों को दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details