देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोटद्वार राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ का शासनादेश जारी कर दिया है. मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का विषय न आने के बाद नाराज हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूर कर दिया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद मंगलवार को कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ का शासनादेश जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड शासन से स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे ने यह शासनादेश जारी किया है. शासनादेश के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटद्वार के निर्माण कार्यों के लिए आकस्मिकता निधि से यह धनराशि जारी की गई है.
क्या है विवाद: कोटद्वार मेडिकल कॉलेज हरक सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट है. त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का मामला सामने आया था. पहले यह कॉलेज ईएसआई (कर्मचारी बीमा निगम) से बनना था. इस पर काम आगे बढ़ता, तब तक सुप्रीम कोर्ट के एक निर्देश के कारण यह मसला अटक गया था.